Kushal Yuva Program 2022 Apply Online

kushal yuva program ।kyp kushal yuva program।kaushal yuva prograam।kyp kushal yuva program।kushal yuva program online।kyp yuva program job।kushal yuva program job।kyp certificate।kyp certificate।kushal yuva program

कुशल युवा कार्यक्रम (kushal yuva program) के तहत युवाओं को भाषा (हिन्दी / अंग्रेजी) एवं संवाद कौशल, बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण क्रमश: 80,120 एवं 40 घंटे, इस प्रकार कुल 240 घंटे का होगा, जिसे तीन माह में पूरा किया जायेगा । कौशल विकास केन्द्रों पर कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण 15 नवम्बर, 2016 से प्रारंभ किया गया है।इस योजना के बारे में विस्तृत से जानने के लिए यह लेख को पूरा पढ़े।

योजना का नामKushal Yuva Program
इनके द्वारा शुरू की गईबिहार राज्य सरकार
लाभार्थीराज्य के युवा छात्र
योजना कब शुरू की गई15 नवंबर 2016
उद्देश्यछात्रों को संवाद कौशल और बुनियादी ज्ञान एव कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करना
वेबसाइटयहाँ क्लिक करे
Kushal Yuva Program Detailed Information

program eligibility

  • 5-25 वर्ष के आयु वर्ग में आनेवाले वैसे बेरोजगार युवक / युवती जो अध्ययनरत् नही हों तथा रोजगार की तलाश कर रहे हों एवं जिनकी शैक्षणिक योग्यता विभिन्न बोर्ड / परीक्षा परिषदों से राज्य में अवस्थित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण या 12वीं उत्तीर्ण हो, को इस योजना का लाभ अनुमान्य होगा।
  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिये।
  • 20 से 25 वर्ष के जिन बेरोजगार युवकों को स्वयं सहायता भत्ता की राशि दी जायेगी उन्हें प्रखण्ड स्तर पर संचालित भाषा संवाद, व्यवहार कौशल एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान (कुशल युवा) का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा।
  • वैसे छात्र जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो एवं किसी कारणवश आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, जिनकी आयु 15-25 वर्ष के अन्तर्गत है और वे कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिये भी कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण अनिवार्य होगा ।
  • 15-25 वर्ष के आयुवर्ग के वैसे बेरोजगार युवक / युवती जो अध्ययनरत नहीं हैं, वे चाहें तो केवल कुशल युवा कार्यक्रम के लिये भी आवेदन दे सकते हैं।

यह भी पढ़े – Bihar Student Credit Card Online Registration

रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी के लिए यह लेख अवश्य पढ़े

registration process

  • स्वयं सहायता भत्ता / स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कौशल विकास योजनाओं से संबंधित आवेदन करने हेतु एक एकीकृत Online Portal विकसित किया हैं, जिसका दायित्व योजना एवं विकास विभाग का है।
  • सभी प्रकार के आवेदन सिर्फ Online प्राप्त किए जॉएगें।
  • आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 2 अक्टूबर, 2016 से प्रारंभ होगी। कोई भी आवेदक जो 10वीं उत्तीर्ण एवं 15-25 आयु वर्ग के हों या 12वीं उत्तीर्ण एवं 15-25 वर्ष के आयु वर्ग में हो तथा इन योजनाओं के लिए पात्रता रखते हों, इस पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन दे सकेंगे।
  • सर्वप्रथम आवेदक द्वारा पोर्टल में सामान्य वांछित सूचनाएँ दर्ज की जाएगी जिसे Submit करने पर उन्हें एक Unique Registration Number उनके मोबाईल नंबर / ई-मेल पर सर्वर द्वारा भेजा जाएगा।
  • इस Unique Registration Number को पोर्टल में डालने पर आवेदक के समक्ष तीनों योजनाओं के लिए विकल्प उपलब्ध होंगे।
  • आवेदक द्वारा किसी भी एक योजना के विकल्प का चयन करने पर उस योजना का आवेदन प्रपत्र Online उपलब्ध हो जायेगा। आवेदक केवल कुशल युवा कार्यक्रम के लिये आवेदन दे सकते हैं।
  • अगर वे स्वयं सहायता भत्ता के लिये आवेदन देते हैं तो उसी प्रपत्र कुशल युवा कार्यक्रम की भी जानकारी भरनी होगी। स्वयं सहायता भत्ता के आवेदकों को अलग से कुशल युवा कार्यक्रम का आवेदन नहीं भरना होगा Online आवेदन समर्पित करने के उपरांत आवेदक को इसकी पावती Unique Registration Number के साथ उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाईल नंबर एवं ई-मेल पर क्रमशः मैसेज एवं मेल द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
  • आवेदन का प्रपत्र सरल तथा इसके साथ किसी भी प्रकार का कागजात ऑनलाईन जमा नहीं किया जाना है।
  • आवेदकों को इस योजना हेतु आवेदन को काउण्टर पर जमा करते समय किन-किन कागजातों की आवश्यकता होगी, इसकी जानकारी उन्हें Online आवेदन समर्पित करते समय ही ई०-मेल द्वारा सूचित किया जाएगा। साथ ही आवेदक द्वारा Online समर्पित आवेदन की एक PDF प्रति भी उनके E-mail ID पर भेज दी जाएगी। आवेदकों को वांछित कागजातों के सत्यापन हेतु जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर आने हेतु एक तिथि एवं समय निर्धारित किया जायेगा, जिसकी सूचना उन्हें एक सप्ताह अग्रिम में E-mail एवं SMS के द्वारा दी जायेगी।
  • वैसे छात्र जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हां, जिनकी आयु 15-25 वर्ष है एवं किसी कारणवश आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तथा वे कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे भी इस वेब पोर्टल पर आवेदन दे सकेंगे। इन आवेदकों के पास केवल कुशल युवा कार्यक्रम का विकल्प होगा।
  • आवेदक E-mail पर प्राप्त अपने आवेदन की स्वहस्ताक्षरित प्रति पर अपना पासपोर्ट साईज का फोटो लगाकर एवं वांछित कागजातों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ संसूचित तिथि पर केन्द्र पर आयेंगे। उन्हें वाचित सभी कागजातों की मूल प्रति भी साथ में रखनी होगी।
  • जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के प्रवेश द्वार पर इन्हें एक टोकन नम्बर दिया जाएगा जिसके आधार पर केन्द्र के हॉल में उनकी प्रविष्टि होगी। आवेदक केन्द्र में प्रवेश कर प्रतीक्षा हॉल में अपने नम्बर आने की प्रतीक्षा करेंगे। आवेदक को उपलब्ध कराये गए टोकन नंबर का प्रदर्शन, इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शन बोर्ड पर किया जाएगा, जहाँ आवेदक अपना क्रमांक आने पर सारे मूल प्रमाण पत्र, सभी प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं Online समर्पित आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित प्रति के साथ काउंटर पर जायेंगे। मूल प्रमाण पत्र Scanning के पश्चात् आवेदक को वापस कर दिए जायेंगे। कागजातों के सत्यापन के उपरांत उन्हें काउंटर से एक लिखित पावती भी दी जाएगी।

Kushal Yuva Program Necessary Documents

कुशल युवा कार्यक्रम हेतु इच्छुक युवाओं को जिला निबंधन केन्द्र पर आवेदन जमा करते समय अपने आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित कागजातों के छायाप्रति की स्वअभिप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी

  • 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता संबंधी प्रमाण पत्र।
  • 10वीं या उसके समकक्ष परीक्षा उतीर्णता संबंधी प्रमाण-पत्र जिसमें आवेदक की जन्म तिथि वर्णित हो fit आवासीय प्रमाण-पत्र
  • किसी अनुसूचित बैंक में (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक छोड़कर) आवेदक के नाम से संधारित बैंक खाता संख्या तथा बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें आवेदक का नाम, पता, बैंक खाता संख्या तथा संबंधित बैंक शाखा का IFSC कोड स्पष्टतः अंकित हो।
  • आधार कार्ड
  • काउंटर पर प्राप्त स्व-अभिप्रमाणित आवेदन प्रपत्र एवं आवश्यक कागजातों की छायाप्रति अभिलेख के रूप में रख ली जायेगी एवं कम्प्यूटर में Soft Copy में संधारित आवेदन एवं उसके साथ स्कैन कर जोड़े गए मूल कागजातों को Online ही केन्द्र में चिन्हित सहायक प्रबंधक को अंतरित कर दिया जायेगा। सभी स्तरों पर आवेदन के अग्रसारण / निष्पादन हेतु समयावधि निर्धारित की जायेगी तथा इसका अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जायेगा।
  • केन्द्र के प्रवेश द्वार पर एक ‘May | help you’का भी काउंटर रहेगा जहाँ आवेदक को सहयोग एवं उनकी पृच्छाओं का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *